देश-विदेश

सही फैसलों से अर्थव्यवस्था को मिली तेज गति: मोदी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-कैग के कार्यालय में ऑडिट दिवस पर बोले प्रधानमंत्री
नई दिल्ली, एजेंसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के कार्यालय में पहले ऑडिट दिवस में पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार ने मुद्रीकरण जैसे बड़े फैसले लिए। इसकी वजह से अर्थव्यवस्था को तेज गति मिली। इसका पूरी दुनिया ने स्वागत भी किया। हम देश की पुरानी सरकारों के बारे में जानते हैं और उनकी हकीकत भी जानते हैं। हमारी सरकार समस्याओं का समाधान तभी कर सकी जब हम उन समस्याओं की सही तरीके से पहचान कर सके।
पीएम मोदी ने कहा कि पारदर्शिता न होने की वजह से बैंकिंग सेक्टर में पहले दूसरी ही प्रक्रिया इस्तेमाल में लाई जाती थी। इसका परिणाम हुआ एनपीए का दायरा बढ़ता ही गया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने चरणबद्ध तरीके से चीजों को सुधारा। जिस तरह से आपके सुझाव आए उन पर विचार कर उसमें बदलाव किया। अब इसका परिणाम हम सभी के सामने दिखाई दे रहा है। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देश के लिए कैसे बड़े लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं और कैसे इसको पूरा किया जाता है। ये हमने सीखा है। सुचिता और पारदर्शिता हम सभी के लिए मोरल बूस्टर होते हैं।
आडिट को लेकर पहले की चिंताओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब आडिट को बड़े डर और चिंता की नजर से देखा जाता था। कैग बनाम सरकार की एक सामान्य सोच बन गई थी। कुछ को लगता था कि कैग को हर जगह गलत ही दिखाई देता है, लेकिन आज इस सोच में बदलाव आ गया है। आज इसको वैल्यू एडिशन के रूप में देखा जाता है।
उन्होंने कहा कि कुछ ही संस्थान समय के साथ और मजबूत, और अधिक मैच्योर होते जाते हैं। बीते कुछ दशकों में कई संस्थानों ने अपनी अहमियत को खो दिया था। लेकिन कैग ने हमेशा ही अपनी चमक को बरकरार रखा है। ये बड़ी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कैग कार्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की एक प्रतिमा का अनावरण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!