हिंदू नववर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन
उत्तरकाशी। चौत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् हिंदू नव वर्ष 2080 पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से नगर पंचायत पुरोला के मुख्य बाजार एवं विभिन्न मार्गों पर पथ संचलन किया गया। इस दौरान हिन्दू संगठन और आरएसएस के अनुसांगिक संगठनों के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया और सभी को नूतन वर्ष की बधाई दी। बुधवार को पुरोला में हिन्दू नववर्ष चौत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत के अवसर पर स्वयंसेवकों ने सभी को नूतन वर्ष की बधाई दी। वहीं गुरु राम राय इंटर कलेज से ढुकाना रोड होते हुए नगर के मुख्य बाजार, कुमोला रोड व खेल मैदान तक पथ संचलन किया गया। इसके बाद बौद्घिक सम्बोधन के दौरान सह विभाग कार्यवाह रविंद्र चौहान ने स्वयसेवकों से कहा कि भारतीय संस्ति की सुरक्षा को लेकर पाश्चात्य संस्ति का त्याग करने व हिन्दू धर्म की रक्षा को संगठित होने के लिए सभी को आगे आना होगा। इस मौके पर बौद्घिक संबोधन व पथ संचलन में सह कार्यवाह कबूल पंवार ड. गणेश, जिला प्रचारक नरेश, विधायक दुर्गेश्वर लाल, व्यवस्था प्रमुख विक्रम सिंह रावत, लोकेश बडोनी, अजीत रावत, अष्टम असवाल, देवेंद्र, त्रेपन सिंह रावत, अनिल, किताब रावत, दिनेश चौहान, विकास राणा सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठनों के सैंकड़ों स्वयं सेवक मौजूद रहे।