राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण के तहत होगा दुधारु पशुओं का टीकाकरण
चम्पावत। दुधारु पशुओं को जानलेवा रोगों से बचाने की कवायद शुरू होगी। डेढ़ माह में जिले के 98822 पशुओं में टीकाकरण किया जाएगा। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ये अभियान चलाया जाएगा। पशुओं में टीकाकरण करने का उद्देश्य पशुपालकों को सशक्त बनाते हुए आय दोगुना करना है। इसके लिए विभाग की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले भर में गौवंशीय और भैंसवंशीय पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। पशुपालन विभाग में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक जिले में 80032 गौवंशीय और 18790 भैंसवंशीय पशु हैं। योजना के तहत सभी 98882 पशुओं में टीकाकरण अभियान 23 सितंबर से शुरू होगा।