प्राथमिक शिक्षकों नियुक्ति शीघ्र करे सरकार
अल्मोड़ा । डायट डीएलएड संघ की स्थानीय शाखा ने सरकार से प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की है। संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को गुरुवार को इस आशय का ज्ञापन सौंपा। इधर संगठन ने नैनीताल हाईकोर्ट के भर्ती प्रक्रिया पर रोक हटाने तथा सरकार को शिक्षकों की शीघ्र भर्ती करने के आदेश का स्वागत किया है। संगठन की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा कि गया कि प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती पर 2020 में लगे रोक को हट गई है। इससे लंबे समय से आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को उम्मीद बंधी है। उन्होंने विभाग से आवेदनों से संबंधित जानकारी विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करने की मांग की है। इसके साथ ही सितंबर माह के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाय। इससे प्राथमिक स्कूलों में पिछले दो वर्षों से चल रहा शिक्षकों का इंतजार खत्म होगा। यहां ज्ञापन सौंपने वालों में डायट डीएलएड संघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन मुस्यूनी, प्रदेश सह सचिव केवल प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रियंका वर्मा, आरती लटवाल, नीतिका बिष्ट, कविता गैड़ा, दिव्या तिवारी, ममता रावत, गोकुल आर्या, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।