रेड आर्मी, इंडियन एयर फोर्स और ईस्टर्न रेलवे की टीम जीती
हरिद्वार। अल इंडिया इन्विटेशनल बास्केटबल मेन्स टूर्नामेंट के दूसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले हुए। पहले सत्र में पंजाब पुलिस, इंडियन एयर फोर्स, दिल्ली रोवर्स, रेड आर्मी, चंडीगढ़ और इस्टर्न रेलवे कोलकाता के बीच मैच खेला गया।घ् जिसमें इंडियन एयर फोर्स, रेड आर्मी और ईस्टर्न रेलवे कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।घ्
जिला बास्केटबल एसोसिएशन के सौजन्य से प्रेमनगर आश्रम में टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। शुक्रवार को पहला मैच पंजाब पुलिस और इंडियन एयर फोर्स के मध्य खेला गया। इंडियन एयर फोर्स ने 65-58 के अंतर से जीत दर्ज की। दूसरा मैच दिल्ली रोवर्स और रेड आर्मी के बीच हुआ। रेड आर्मी ने 97-66 के अंतर से जीत हासिल की। तीसरा मैच चंडीगढ़ और ईस्टर्न रेलवे कोलकाता के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। अंत में ईस्टर्न रेलवे कोलकाता ने 88-80 के अंतर से जीत दर्ज की। मैच रैफरी की भूमिका बास्केटबल फेडरेशन अफ इंडिया के मुकेश भाटी, संजय और नवनीत ने निभाई। वहीं स्कोरिंग सचिन वैश्य, आलोक, गौतम और अंकित ने की। एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने कहा कि इससे पूर्व पहले दिन के दूसरे सत्र में पहला मैच पंजाब पुलिस और दिल्ली रोवर्स के बीच खेला गया। जिसमें पंजाब पुलिस ने जीत दर्ज की थी। दूसरा मैच ग्रीन आर्मी और चंडीगढ़ के बीच हुआ। इसमें ग्रीन आर्मी ने जीती। ओएनजीसी और ईस्टर्न रेलवे कोलकाता के बीच हुए तीसरे मैच में ओएनजीसी ने जीत दर्ज की। इस मौके पर स्टेट बास्केटबल एसोसिएशन के सचिव मनदीप ग्रेवाल, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, भाजपा नेता ड़ विशाल गर्ग, सुखबीर सिंह, अमित शर्मा, धर्मेंद्र विश्नोई, विकास गर्ग, शिवम आहूजा, लक्ष्य टुटेजा, इंद्रेश गौड़ आदि उपस्थित रहे।