क्षतिग्रस्त चेंबर मरम्मत करवाकर मलवा हटाना भूला विभाग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जौनपुर क्षेत्र में विभाग ने सीवर के चेंबर की मरम्मत तो करा दी, लेकिन उसका मलवा हटाना भूल गया। क्षतिग्रस्त सीवर लाईन के चेंबर का मलबा लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। सड़क पर मलवा होने से जहां स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है वहीं दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
मेथोडिस्ट चर्च रोड पर जुलाई माह में सीवर लाईन का चेंबर क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद एक माह पूर्व संबंधित विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त चेंबरों की मरम्मत कराई गई, लेकिन कर्मचारी मलवा बीस सड़क पर छोड़कर चले गये। कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी मलवा अभी तक नहीं उठाया गया है। मलबे की चपेट में आकर कई दो पहिया चालक घायल हो चुके हैं। स्थानीय निवासी संतोष ने बताया कि विभाग की लपरवाही आम जनता के लिए मुसीबत की सबब बनी हुई है। उक्त मार्ग से आवाजाही के दौरान हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन्होंने शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द मलवा हटाने की मांग की है।