उत्तराखंड

शिक्षा:दून में आज से शिक्षा में सुधार पर मंथन, छह राज्यों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। शिक्षा को सरल, सहज और रोचक बनाने के लिए बुधवार से देश भर के शिक्षाविद् दून में तीन दिन तक मंथन करेंगे। कल से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) सभागार में शुरू होने जा रही तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में उत्तर भारत के छह राज्यों के विशेषज्ञ अपने अनुभव और नए प्रयोगों को साझा करेंगे। महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रवधान किया गया है कि स्कूलों में किए जा रहे नए प्रयोग और सफलता की कहानियों को साझा भी किया जाए। इससे अन्य स्कूल भी इनसे प्रेरित होकर शैक्षिक गुणवत्ता के लिए काम कर सकें। स्कूल लीडरशिप अकादमी- सीमेट और नेशनल स्कूल लीडरशिप एकेडमी-नीपा संयुक्त रूप से कार्यशाला का आयोजन कर रहे हैं।
निदेशक-एआरटी वंदना गर्ब्याल ने बताया कि कार्यशाला का प्रमुख विषय ‘विद्यालयी नेतृत्व में नवाचार – प्रभावी विद्यालयी प्रबन्धन’ रहेगा। इसमें उत्तर भारत के राज्य उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख एवं छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।उत्तराखण्ड के 48 विद्यालयों के प्रतिनिधि भी अपने विद्यालय में किये जा रहे नवाचारी प्रयासों को कार्यशाला में रखेंगे। कार्यशाला का उद़घाटन शिक्षा सचिव रविनाथ रमन करेंगे। जबकि 22 नवंबर को समापन कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!