बागेश्वर। जिले में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद कार्मिकों को संविधान की उद्देशिका का सकंल्प दिलाया। स्वतंत्रता,राष्ट्रप्रेम, कर्तव्य, वंधुता आदि पवित्र प्रतिमानों को अपने जीवन में अंगीत करने की शपथ दिलाई। जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कहा कि शहीदों का सपना तभी साकार होगा जब हम सब एकजुट होकर अपने देश व समाज के उत्थान के लिए अपने कर्तव्यों का भलीभांति समझे और निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण व संविधान के प्रतिमानों के संरक्षण में हम सभी को अथक प्रयास करने होंगे। उधर पुलिस पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया। भव्य परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने कर्तव्यों को संजीद्गी से निभाते हुए देश,प्रदेश व समाज के विकास में अहम भूमिका निभानी चाहिए। नुमाईशखेत में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व़ शिव लाल वर्मा की वीरांगना नंदी वर्मा एवं स्व़ लछम सिंह की वीरांगना भगवती देवी को शल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति व देश प्रेम गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। और नशे के बढ़ते प्रचलन की रोकथाम एवं जागरूकता बढ़ाने को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया।