रैली निकाल की विवि प्रशासन से जल्द कैंपस खोले जाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल विवि के कैंपस को खोलने के लिए भी छात्र-छात्राओं को आंदोलन करना पड़ रहा है। आलम यह कि विवि प्रशासन के अधिकारी विवि कैंपस खोले जाने को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं ले पा रहे है। डीएसओ छात्र संगठन ने कैंपस खोलने के लिए श्रीनगर में रैली निकालकर विवि प्रशासन से जल्द कैंपस खोले जाने की मांग की है।
डीएसओ की अध्यक्ष पूजा भंडारी, रंजना बत्र्वाल ने बताया कि गढ़वाल विवि कैंपस खोले जाने को लेकर लगातार छात्र मांग कर रहे है, किंतु विवि प्रशासन छात्रों को कैंपस ना खोलकर आंदोलन के लिए मजबूर कर रहा है। रैली के बाद डीएसओ के पदाधिकारियों ने गढ़वाल विवि के कुलसचिव से वार्ता की। डीएसओ की अध्यक्ष पूजा भंडारी एवं रंजना बत्र्वाल ने बताया कि विवि के कुलसचिव डॉ.अजय खंडूडी द्वारा आश्वासन दिया गया कि कैंपस खोलने, पुस्तकालय नियमित रूप से खोले जाने हेतु सहित अन्य मुद्दों को लेकर एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रखा जायेगा। इस संदर्भ में पूर्व में विवि की कुलपति द्वारा भी कहा गया है। छात्रों की उक्त समस्याओं पर जल्द कार्यवाही होगी। इस मौके पर छात्रों ने विवि के कुलसचिव से आग्रह किया कि आश्वासन पर जल्द कार्यवाही भी होनी चाहिए। इस मौके पर संदीप कुमार, प्राजंलि, संतोष, सौरभ सहित छात्र मौजूद थे।