मजदूरों से मिला महिला का हैंडबैग वापस किया
उत्तरकाशी। पुलिस ने चोरी हुए बैग को मजदूरों से देहरादून की एक महिला का हैंडबैग बरामद किया है। हैंडबैग महिला को लौटा दिया है। जिसमें करीब 23 हजार रूपये, चांदी की एक जोड़ी पायल और अन्य जरूरी कागजात थे। मजदूरों के सत्यापन की कार्रवाई की दौरान पुलिस को हैंडबैग को बरामद करने में सफलता हाथ लगी। चौकी भटवाड़ी व कोतवाली मनेरी में तैनात महिला कांस्टेबल नीलम भारती व कांस्टेबल संजय सिंह ने बताया कि दो दिन पहले मजदूरों के सत्यापन की कार्रवाई के दौरान उन्हें यह हैंडबैग मिला। उन्होंने बताया कि यह हैंडबैग देहरादून के सरस्वती विहार की रहने वाली तनुजा बिष्ट का है। बैग खोने के सम्बन्ध में उसने विगत 13 जनवरी को कोतवाली उत्तरकाशी गुमशुद्गी दर्ज करवाई थी।