उत्तराखंड

एसडीएम की मध्यक्षता के बाद लिखित आश्वासन पर सड़क निर्माण शुरू

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। बाइस ओखला सड़क निर्माण में आ रहे पेयजल स्रोत का निरीक्षण कर मंगलवार को एसडीएम की मध्यस्थता में लोनिवि अभियंताओं और ग्रामीणों के बीच हुए लिखित समझौते के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है समझौते के अनुरूप निर्माण नहीं होने पर पुन: सड़क निर्माण रोकने के लिए मजबूर हो जाएंगे। ग्रामीणों का विरोध था कि पीएमजीएसवाई के तहत निर्माणाधीन उड़लीखान -आगरमनराल-बाइसओखला मोटर मार्ग से खड़कतया के सैलीफाट गांव का एकमात्र पेयजल और सिंचाई स्रोत के ऊपर से सड़क निर्माण सर्वे की गई है। कहा सड़क निर्माण से 60 परिवारों के लिए पेयजल व सिंचाई का एकमात्र स्रोत सूख जाएगा। इससे गांव का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा। इसको लेकर ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन के साथ गांव में आंदोलन कर सड़क को पेयजल स्रोत से अन्यत्र स्थान को ले जाने की मांग की गई थी। मंगलवार को सेलीफाट में एसडीएम जयवर्धन शर्मा, तहसीलदार विवेक रजौरी एवं लोनिवि के ईई लीलाधर मथेला, एई दर्शन सिंह नेगी, अमीन एसपी साह पहुंचे। ग्रामीणों और लोनिवि अभियंताओं की एसडीएम की मध्यस्थता में तय हुआ कि पेयजल स्रोत से करीब 20 -25 मीटर की दूरी पर नीचे से सड़क का निर्माण किया जाएगा, पेयजल स्रोत को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे इस स्थान पर मैनवल से काम होगा। इसका गांव वालों को लिखित आश्वासन दिया गया। इस मौके पर ग्रामीणों की ओर से कल्याण सिंह इंद्रमणी,गोपाल दत्त, भोपाल नाथ, हरीश नाथ, प्रेमनाथ, गोपुली देवी, हेमादेवी, लीला देवी, मोतुली देवी, उमेश चंद्र, खीमा देवी अनीता देवी, जोगुली देवी, तुलसी देवी, कमला देवी, नीमा देवी मंजू देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!