रोडवेज बस सेवा की मांग पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
चम्पावत। विकास खंड लोहाघाट में जिले की नेपाल सीमा से लगी मडलक मार्ग में रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। गांव के पुष्कर सिंह बोहरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में मोटर मार्ग बने करीब 15 साल से अधिक हो गया है। लेकिन रोडवेज बस सेवा न होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कोरोना माहामारी के बाद तो नीजि टेक्सी चालक वाहन बुक करवाने में एक तरफा एक हजार रुपया से ज्यादा रुपया ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर सवारी के हिसाब से आओ तो केवल एक ओर का 300 से ज्यादा रुपया ले रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के लोगों की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है जिसे वह वहन कर लें। उन्होंने बताया कि रोडवेज बस सेवा की मांग को लेकर उन्होंने डीएम को भी बीते दिन ज्ञापन दे दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांग को नहीं पूरा किया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। अगर प्रदर्शन करने वालों में उमेश सिंह, नरेन्द्र सिंह, मोहन चन्द्र, दीपक सिंह, जोध सिंह, महेश सिंह, प्रेम बल्लभ, कमल पंत, त्रिलोक सिंह, गोविंद सिंह, नाथ सिंह सामंत, मोहन सिंह आदि रहे।