युवा कांग्रेसियों का ईडी दफ्तर पर हंगामा

Spread the love

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक घोटाले में गिरफ्तार आरोपियों की संपत्ति की जांच के लिए युवा कांग्रेस ने ईडी दफ्तर जमकर हंगामा किया। अधिकारियों के ज्ञापन लेने न आने से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ता ने जबरन गेट खोल कर भीतर घुस गए। काफी देर बार ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के बाहर आकर ज्ञापन लेने पर ही प्रदर्शनकारी शांत हुए। करीब दो घंटे तक ईडी दफ्तर में हंगामे की स्थिति बनी रही। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक संदीप चमोली के नेतृत्व में कड़ी संख्या में युवा कांगेस कार्यकर्ता पौने बारह बजे बुद्घा चौक के निकट स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे। वहां कुछ देर प्रदर्शन करने के बाद जब उन्होंने अधिकारियों से ज्ञापन लेने का अनुरोध किया कि तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। ईडी दफ्तर का मुख्य द्वार भी भीतर से बंद था। काफी देर तक असमंजस की स्थिति बने रहने पर युवा कांग्रेसियों का गुस्सा फट पड़ा। जबरन गेट खोलकर वो भीतर घुस गए। मामला गरमाता देख ईडी कर्मियों ने खुद को भीतर बंद कर लिया और पुलिस को भी इत्तिला कर दी। थोड़ही देर में वहां पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस के साथ नौंकझोंक होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं परिसर में धरना देकर बैठ गए। विवाद को बढ़ता देखते देख कुछ देर बाद ईडी के एक अधिकारी बाहर आए और उनसे ज्ञापन ले लिया।
चमोली ने कहा कि पेपर लीक घोटाले में पकड़े गए अपराधियों ने अकूत संपत्ति कमाई है। इसमें बड़े बड़े होटल, रिसोर्ट, पश इलाकों में मकान, महंगे वाहन आदि भी बताए जा रहे हैं। यह सब संपत्ति भ्रष्टाचार से जुटाई गई है। इनकी यह संपत्ति तत्काल जब्त होनी चाहिए। इतना बड़ा घोटाला सामने आ चुका है, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक संपत्तियों की जांच तक शुरू नहीं कराई। ऐसे में ईडी की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। चमोली, सुमित खन्ना, भूपेंद्र नेगी, ने कहा कि ईडी को तत्काल सभी भ्रष्टाचारियों की जांच शुरू करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
प्रदर्शन करने वालों में नवनीत कुकरेती, बलजीत सिंह, सौरभ शर्मा, हिमांशु कुमार, लकी राणा, शिवम कुमार, हरेंद्र बेदी, कविता माही,अंजली चमोली, रेहान, प्रिंस शर्मा, आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *