कल्जीखाल ब्लॉक की ग्राम पंचायत दिउसा तोक के बगानीखाल में बनी है समस्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गर्मी का मौसम बढ़ने के साथ ही पहाड़ों में भी पेयजल किल्लत होने लगी है। हालत यह है कि कल्जीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत दिउसा के तोक गांव बगानीखाल में पिछले कई दिनों से पेयजल समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों को पानी के लिए डेढ़ किलोमीटर दूर प्राकृतिक स्रोत के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
गांव में 25 परिवार रहते हैं। लेकिन, पेयजल लाइन समस्या के कारण गांव में पानी नहीं आ रहा है। समस्या से परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। कहा कि एक ओर घर-घर नल, घर-घर जल योजना चल रही है, वहीं बगानीखाल के लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। कहा कि इस कारण गांव में रह रहे 45 परिवारों में से अधिकतर ने पलायन कर लिया है। वर्तमान में गांव में कुल 25 परिवार ही निवास कर रहे हैं। इस संबध में वे अधिशासी अभियंता जल संस्थान पौड़ी, क्षेत्रीय विधायक, गढ़वाल सांसद और मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि ग्रामीणों के हित को देखते हुए जल्द समस्या का निराकरण किया जाना चाहिए।