सभासदों पर मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग

Spread the love

चम्पावत। माइक्रो कंटनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन कर मारपीट व जान से मारने की धमकी के आरोप में सभासदों सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज होने से टनकपुर के जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है। विभिन्न वार्डों के सभासदों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। मंगलवार को टनकपुर एसडीएम हिमांशु कपल्टिया को ज्ञापन सौंपते हुए वार्ड-9 के सभासद योगेश पांडेय ने बताया कि 14 अगस्त को वार्ड-4 के लोग माइक्रो कंटनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन कर तहसील आ पहुंचे थे। जिसके बाद एसडीएम ने उन्हें वहां से समझाकर घरों को भेजा। इसी बीच रोडवेज के समीप वार्ड-4 सभासद पति वकील अंसारी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। जान बचाने की कोशिश में वह सड़क पर भाग रहे थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उन्होनें कहा कि इस बीच प्रीति सक्सेना की तहरीर पर दो सभासद योगेश पांडेय और अमित भट्ट के अलावा वार्ड-4 सभासद पति वकील अंसारी पर मारपीट और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर दिया गया था। उन्होंने सभासदों पर हुई कार्रवाई को अन्याय बताया। यहां सभासद कपिल उप्रेती, रईस अंसारी, हुमा अंसारी, पूजा टम्टा, तुलसी कुंवर, सविता बिष्ट शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *