उत्तराखंड

संत समाज के सानिध्य में निंरजनी अखाड़े की महामण्डलेश्वर बनी साध्वी संजनानन्द गिरी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। मायापुर स्थित पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के प्रांगण में अखाड़े के पंच परमेश्वर की अध्यक्षता व आचार्य महामण्डलेश्वर एवं सन्त महंतो की उपस्थिति में गुरु मां साध्वी संजनानन्द गिरि का महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक किया गया। इस अवसर पर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशनन्द गिरि महाराज, निरंजनी अखाड़े के सचिव एवमं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने गुरू मां साध्वी संजनानन्द गिरि का विधि विधान से पूजा अर्चना कराकर तिलक चादर व माल्यार्पण कर महामंडलेश्वर पद पर आसीन किया। इस अवसर पर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि महामंडलेश्वर साध्वी सजनानन्द गिरि मां कामाख्या की बड़ी साधक हैं। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश व समाज की सेवा में समर्पण किया है। महामण्डलेश्वर संजनानन्द गिरी नारी शक्ति के लिए एक बड़ी प्रेरणा बनेंगी और निरंजनी अखाड़े की परंपराओं को देश भर में फैलाने का काम करेगी। आनन्द अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानानन्द गिरि महाराज ने महामण्डलेश्वर पद पर आसाीन होने पर साध्वी संजनानन्द गिरि को शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। निरंजनी अखाड़े के सचिव एवमं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि साध्वी संजनानन्द गिरि को अखाड़े के पंच परमेश्वर और आचार्य पीठाधीश्वर महाराज ने अखाड़े की परंपराओं के अनुसार महामंडलेश्वर पद आसीन किया गया है। महामण्डलेश्वर साध्वी संजनानन्द गिरि सनातन धर्म और संस्ति के संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित भाव से योगदान करेंगी। इस अवसर पर बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले, निर्मल संतपुरा के महंत जगदीश सिंह, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरि, श्रीमहंत नरेश गिरि, श्रीमहंत केशव गिरि, श्रीमहंत राधे गिरि, महंत राकेश गिरि, महामंडलेश्वर ललितानन्द गिरि, महंत आलोक गिरि, महंत रविपुरी, महंत दर्शन भारती, महंत सुखदेव पुरी, महंत राजेंद्र भारती, राज गिरि, उमेश भारती, मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी राज गिरि, अनिल शर्मा, बिंदु गिरि, आरके शर्मा, प्रदीप शर्मा, गोस्वामी समाज के प्रमोद गिरि , श्री गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, टीना टुटेजा, प्रतीक सूरी, सुंदर राठौर, रोहित गिरि, शहर व्यापार मंडल के महासचिव अमन शर्मा, भोला शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एसएमजेएन कलेज के प्राचार्य डा़सुनील कुमार बत्रा व डा़संजय महेश्वरी ने किया। पंडित शिव नारायण शर्मा, मोहन चंद पांडेय, पंकज जोशी, हरिओम नोटियाल ने मंत्रो उच्चारण कर विधिविधान से पट्टाभिषेक कार्यक्रम संपन्न कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!