डोबल गांव का सैंणोदय प्रोजेक्ट उत्तराखण्ड के लिए बनेगा मिसाल : पांथरी

Spread the love

आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सैंणोदय प्रोजेक्ट हुआ शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : विकासखंड एकेश्वर के ग्राम डोबल में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सैंणोदय प्रोजेक्ट का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रशासक एकेश्वर नीरज पांथरी, खंड विकास अधिकारी डीपीएस नेगी व दिल्ली की कंपनी एकम वेलनेस के निदेशक डॉ. असीम भट्टनागर ने किया। इस मौके पर महिलाओं और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कंपनी ने पहले ही तय किया है कि करीब 60 फीसदी रोजगार स्थानीय लोगों को ही दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को रिवर्स माइग्रेशन से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
गुरुवार को डोबल गांव में आर्गेनिक खेती के सैंणोदय प्रोजेक्ट का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि एकेश्वर ब्लाक प्रशासक नीरज पांथरी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट न केवल पौड़ी जिले के लिए बल्कि समूचे उत्तराखंड के एक लिए एक मिसाल कायम करेगा। कंपनी के निदेशक डा. असीम भटनागर को उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह हर तरह से इस प्रोजेक्ट को सहयोग करेंगे। उन्होंने डोबल गांव वासियों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीणों की एकजुटता और उत्साह देखकर पूरा भरोसा है कि इस प्रोजेक्ट के नतीजे सकारात्मक रहेंगे। कहा कि डोबल गांव निवासी एवं वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र रावत की भांति, यदि अन्य लोग भी अपने गांवों में वापसी कर आगे आए तो हर गांव के बंजर खेत फिर से आबाद हो सकते हैं। इस मौके पर बीडीओ एकेश्वर डीपीएस नेगी ने कहा कि ग्रामीणों व कंपनी के बीच बेहतर समन्वय है, जो काम ब्लाक स्तर पर विकास एजेंसियां कर रही है वह काम आज डोबल के ग्रामीणों के साथ कंपनी ने कर दिया है। कहा कि इससे अन्य लोगों को भी प्ररेणा मिलेगी। कंपनी के वरिष्ठ निदेशक डॉ. असीम भटनागर ने कहा कि हम लोग आर्थिक तौर पर सैंण में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट के सभी खर्चे उठा रहे हैं, उन्हें सरकार से केवल प्रशासनिक स्तर पर सहयोग चाहिए। कॉरपोरेट की नौकरी छोड़ कोटद्वार बसे युवा किसान अनुराग चंदोला ने खेती की नई तकनीकियों पर जोर दिया। वरिष्ठ पत्रकार एवं डोबल गांव निवासी योगेंद्र रावत ने कहा कि सैंणोदय प्रोजेक्ट पर बीते छह महीने से जो मशक्त की गई, उस का परिणाम आज इस बड़े प्रोजेक्ट की शुरूआत के तौर पर दिखाई दे रही है। बताया कि प्रोजेक्ट को लेकर पहली बैठक बीते साल अक्टूबर में अजमेर में हुई थी, जबकि गांव में 3 नंवबर को ग्रामीणों के साथ बैठक की गई। कार्यक्रम में अमेरिका से आए रिटायर अफसर इला तलवार, जी. विद्याश्री, सुनंदा सिंह, चंड़ीगढ़ से पूर्व सैन्य अफसर कर्नल प्रवेश तलवार, सीमा तलवार, दिल्ली से विमल खन्ना, शालीन सिंह, अजय महाजन, निशांत मित्तल, तेजस भटनागर सहित ग्राम प्रशासक हेमंती देवी, कानूनगो अशोक जोशी, राजस्व उपनिरीक्षक विक्रम सिंह राणा, वेद प्रकाश पटवाल, पूर्व प्रधान नैनसी देवी, संजू देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सरिता देवी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति
कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत प्राइमरी स्कूल डोबल के छात्रों ने मंत्रोच्चार के साथ की। जिसमें छात्रों ने केवल न मंत्रोच्चार किया बल्कि इनका शाब्दिक अर्थ भी बताया। तीसरी कक्षा की छात्रा आरुषि ने ओमंकार मंत्र के वैज्ञानिक और आध्यामिक फायदे बताएं। बुजुर्ग महिलाओं ने चौफला नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। बुजुर्ग महिला पवित्री देवी ने जागर और मांगल गीत सुनाएं तो सभी हैरान रह गए। कार्यक्रम में अमेरिका और अन्य शहरों से पहुंचे विशेषज्ञों का मंत्रों के साथ ही चौफला नृत्य ने मनमोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *