संस्कृत प्रतियोगिता 15 अक्टूबर से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज रिखणीखाल में संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन 15 अक्टूबर से किया जाएगा। इसके तहत विद्यार्थियों के लिए संस्कृत नाटक, समूहगान सहित अन्य प्रतियोगिताएं होंगी।
राजकीय इंटर कालेज रिखणीखाल के प्रधानाचार्य वीपी कोहली व शिक्षक मोहित पंत ने बताया कि बच्चों में संस्कृत के प्रति रुचि बढ़ाने व इसके प्रचार-प्रसार के लिए उत्तराखंड संस्कृत अकादमी दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग कक्षा छह से दस व वरिष्ठ वर्ग 11 से स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता के दौरान संस्कृत नाटक, संस्कृत समूहगान, संस्कृत नृत्य, संस्कृत वाद-विवाद, संस्कृत श्लोक व संस्कृत आशुभाषण प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता राजकीय इंटर कालेज रिखणीखाल में आयोजित की जाएगी।