जलभराव पर घमंडपुर वासियों ने जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वार्ड नंबर 29 में बालिका इंटर कालेज घमंडपुर के समीप हो रहे जल भराव पर वार्डवासियों ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि पूर्व में शिकायत के बाद भी इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा।
समस्या के संबंध में वार्डवासियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। बताया कि विद्यालय को जाने वाली सड़क पर लगातार जल भराव हो रहा है। कीचड़ के कारण आमजन का पैदल चलना भी मुश्किल होता जा रहा। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को होती है। गलियों में स्ट्रीट लाइट की भी कोई व्यवस्था बनी है। ऐसे में शाम ढलते ही पूरे मोहल्ले में अंधेरा छा जाता है। जबकि, क्षेत्र में गुलदार की भी दहशत बनी हुई है। ज्ञापन देने वालों में शिवचरण बच्छवाण, गब्बर सिंह बिष्ट, कलानंद, सोहन लाल, देवेंद्र भट्ट, दिनेश कुमार, एएस नेगी, मान सिंह, भारत सिंह, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।