जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री देव सुमन के बलिदान दिवस पर पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में पौधा रोपण अभियान चलाया गया। विद्यार्थियों ने लगाए गए पौधों के संरक्षण के साथ ही आमजन को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।
अभियान के दौरान केले के पौधे रोपकर गंगा उद्यान वाटिका तैयार की गयी। इसके उपरांत विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी के साथ ही शिक्षकों और शिक्षार्थियों ने श्रीदेव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि टिहरी रियासत की दमनकारी नीतियों के विरोध में युवा क्रांतिकारी श्रीदेव सुमन ने 84 दिनों तक आमरण अनशन करने के बाद 25 जुलाई 1944 को अपने प्राणों का उत्सर्ग करके अमर बलिदानी बन गये। शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 जुलाई को वृक्षारोपण दिवस के रूप में मनाकर उनकी पुण्य स्मृति में शिक्षण संस्थाओं और सेवित क्षेत्रों में पौधरोपण अभियान चलाया जाता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार ने श्रीदेव सुमन के व्यक्तित्व व कृतित्व को उजागर किया। इस अवसर पर विद्यालय की एनएसएस इकाई, यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्र और इको क्लब के द्वारा श्रीदेव सुमन की स्मृति में गंगा उद्यान वाटिका में केले के पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर शिक्षकों प्रमोद कुमार रमोला, कैलाश रावत, दिनेश बिष्ट, संजय कुमार, डा. तपेन्द्र बिष्ट, सतीश चन्द्र शाह, डा. रामेन्द्र बिष्ट, नीरज रमोला, विजेता गडोई के साथ ही स्वयं सेवी अंकित पांथरी, आर्यन चौहान, कृष, प्रियांशु, रिषित, विश्वजीत, प्रयास, विवेक, यश चौहान, साहिल सुजल, तनीश, राधिका, सानिया, भावना, अंजलि, पिया, मानसी आदि मौजूद रहे।