शराब गोदाम हटाने को सौंपा डीएम को ज्ञापन
अल्मोड़ा। नगर के लोअर माल रोड खत्याड़ी में नियमित पानी की आपूर्ति समेत इंद्रा कॉलोनी खत्याड़ी और ग्राम सभा खत्याड़ी स्थित शराब के गोदाम को हटाने की मांग की। मामले को लेकर क्षेत्रीय जनता ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। डीएम को सौंपे ज्ञापन में क्षेत्रीय जनता ने कहा कि नगर से सटे गांव में लोगों को पर्याप्त पानी नही मिल पा रहा है। जिस कारण लोगों को आए दिन पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत करा दिया गया है। लेकिन अभी तक विभाग की ओर से इस पर कोई उचित कार्रवाई नही की गई है। कहा कि एक और नियमित पानी की आपूर्ति नही हो पा रही है। दूसरी और जिस दिन पानी दिया जा रहा है, उस दिन भी जरूरत के हिसाब से पानी नही मिल पा रहा है। जिससे लोग परेशान है। लोगों ने जल्द समस्या के समाधान की मांग की। इधर क्षेत्रीय जनता लोअर माल रोड स्थित शराब के गोदामों को भी हटाने की मांग की। कहा कि जल्द मांगों पर कार्रवाई नही होने पर उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। यहां उक्रांद के विधान सभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी, मनोज बिष्ट, गिरीश शाह, दिनेश जोशी, शिवराज बनौला, मुमताज कश्मीरी, ब्रहमानंद डालाकोटी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।