सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के छात्र संघ, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार, गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के खिलाफ आठवें दिन भी धरना जारी रखा। इस दौरान सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र-छात्राओं ने सरकार व उक्त विश्वविद्यालय प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पिछले आठ दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन आंदोलन की अनदेखी की जा रही है।
छात्रों ने महाविद्यालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार, गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से परीक्षा शुल्क वापस लेने, बीएड समेत अन्य कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की मांग की। छात्रों ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों के जीवन को दांव पर लगाने का काम कर रही है। यह विद्यार्थियों के साथ अन्याय है। विद्यार्थियों का उत्पीड़न बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वर्तमान समय में प्रदेश सरकार स्वयं कोरोना जैसी महामारी से ग्रसित है और छात्र-छात्राओं को विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा फार्म भरने व परीक्षा शुल्क जमा करने का निरन्तर दबाव बनाया जा रहा है। धरना देने वालों में विजय रावत यूथ कांग्रेस कोटद्वार विधानसभा अध्यक्ष, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी, छात्रसंघ महासचिव अतुल डोबरियाल, नगर महामंत्री सूर्यमणि, आरिफ, मून आदि शामिल थे। (फोटो संलग्न है)