सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने की लंबित भुगतान की मांग
अल्मोड़ा। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम के माध्यम से शासन को ज्ञापन भेजा है। इसमें पीएम गरीब कल्याण योजना का तीन माह का शेष खाद्यान्न जारी करने की मांग की गई है। वहीं, बालपोषाहार के लंबित बिलों का भुगतान जल्दी करने, गोदाम से दुकान तक के राशन के किराये भाड़े में वृद्धि करने की भी मांग की गई है। नेट कनेक्टिवीटी व इसका प्रतिमाह खर्चा एक हजार रुपये देने पर भी बल दिया है। ज्ञापन में दालों में न्यूनतम 20 प्रतिशत कमीशन निर्धारित करने की मांग भी शामिल है। ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश गोयल, जिला महामंत्री मनोज वर्मा, कोषाध्यक्ष अभय साह आदि मौजूद रहे।