सतपुली में निकाली परिवर्तन पद यात्रा
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। नगर पंचायत सतपुली में उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी के सदस्यों ने परिवर्तन पदयात्रा निकाल कर लोगों को सरकार व उसके कार्यों में हो रही हिलावाली व भ्रष्टाचार को लेकर जागरूक किया।
उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी के महासचिव डॉ. मुकेश पंत के नेतृत्व में 26 जनवरी को सिद्धबली मंदिर कोटद्वार से परिवर्तन पद यात्रा शुरू हुई थी, जो शनिवार को सतपुली पहुंची। इस दौरान मुकेश पंत ने कहा कि राज्य बनने के बाद उत्तराखंड वासियों को नेताओं ने गुमराह किया है। उत्तराखंड का निर्माण पहाड़ी जनता के विकास एवं सुख सुविधा के लिए किया गया था, लेकिन नेताओं ने अपनी सुविधा और अपने विकास के लिए उत्तराखंड की पहाड़ी जनता के साथ छल कर मैदानी क्षेत्र के लोगों को वरीयता दी है। सरकार द्वारा पहाड़ी लोगों को दरकिनार किया जा रहा है। पदयात्रा में ओंकार सिंह नेगी मीडिया प्रभारी, कमल ध्यानी चौबट्टाखाल प्रभारी, राजेश सिंह पंवार कानूनी सलाहकार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।