सट्टा लगाते हुए आरोपी गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पुलिस ने सट्टा लगा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 1200 रुपये बरामद किये। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती बुधवार रात को कांस्टेबल होशियार सिंह, शिवानन्द घिल्डियाल कलालघाटी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान झंडीचौड़ टैंपो स्टैण्ड के पास जुए की खाई बाड़ी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया। साथ ही युवक के पास से 1200 रूपये, एक गत्ते का टुकड़ा, एक पेन भी बरामद किया। पुलिस कर्मी युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आये। जहां पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम मनोज निवासी झंडीचौड़ पश्चिमी बताया। कोतवाल ने अभियुक्त मनोज के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।