स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आज
कोटद्वार। रविवार 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना पौड़ी गढ़वाल की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के ब्लड़ बैंक में किया जा रहा है। परितोष रावत जिला समन्वयक/जिला नोडल अधिकारी एनएसएस पौड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सुबह साढ़े 10 बजे रासेयो के मंडलीय कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर्र ंसह नेगी के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर शुरू होगा। रक्तदान करने हेतु इच्छुक कार्यक्रम अधिकारी एवं अभिभावक अपना पंजीकरण सत्यपाल सिंह नेगी 9027483628, हिमांशु द्विवेदी 9410300562, राजन शर्मा 9690787005 के पास पंजीकरण करवा लें।