एसबीआई ने 4 लाख की बीमा राशि मृतक की पत्नी के खाते में जमा कराई
बैंक प्रबन्धक की सजगता से मिले बीमा के चार लाख
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दुर्घटना बीमा योजना चलाई जा रही है। स्टेट बैंक एकेश्वर द्वारा अपने एक उपभोक्ता की सड़क दुर्घटना में मौत होने पर उनकी पत्नी के खाते में 4 लाख की बीमा राशि जमा कराई है।
भारतीय स्टेट बैंक के प्रबन्धक सौरभ नाथ ने बताया कि 22 जून 2021 को उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया। बैंक के दस्तावेजों की जांच की तो ग्राम सभा रेडू के देधार गांव निवासी संजीव सिंह पुत्र कुंवर सिंह की दुर्घटना के दौरान मौत होने की सूचना पता चली। संजीव सिंह का एसबीआई शाखा एकेश्वर में दुर्घटना बीमा कवर था। जिसकी जानकारी मृतक के परिवार को नहीं थी। बैंक प्रबन्धक ने मृतक की पत्नी से संकपर्क कर इसकी जानकारी दी और बीमा राशि के भुगतान के लिए आवश्यक कार्यवाही की। समस्त कार्यवाही पूर्ण होने पर प्रबंधक द्वारा 13 जुलाई 2021 को मृतक संजीव की पत्नी पुष्पलता देवी के खाते में बीमा की चार लाख रूपये की धनराशि जमा कराई गई है। प्रबन्धक सौरभ नाथ ने बताया कि बैंक के प्रत्येक ग्राहक को इस तरह की बीमा योजनाओं के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बैंक के खाताधारकों से अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने अभी तक अपना दुर्घटना बीमा नहीं कराया है वह शीघ्र अतिशीघ्र बीमा योजना का लाभ उठाये। जिसमें एक वर्ष का 100 रूपये जमा करने पर 2 लाख, 200 जमा करने पर 4 लाख, 500 रूपये जमा करने पर 10 लाख, 1000 रूपये जमा करने पर 20 लाख रूपये की धनराशि बीमा के रूप में मिलने की व्यवस्था है। यदि किसी उपभोक्ता को जानकारी प्राप्त करने में किसी प्र्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो वह उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर विस्तार से योजना के बारे में जानकारी ले सकता है। इस अवसर पर प्रबन्धक सौरभ नाथ, दिनेश शर्मा, प्रवीन नेगी, ओम प्रकाश आदि मौजूद थे।