एसडीएम ने सीज किये पांच अवैध आरबीएम, बोल्डर, रेत भंडारण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने राजस्व विभाग की टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम ने पांच अवैध भंडारण सीज किये। जिसमें 3039 टन आरबीएम, रेत और बोल्डर शामिल है। प्रशासन ने जनता से वैध भंडारणों से ही भवन निर्माण सामग्री खरीदने की अपील की है। बिना बिल के निर्माण सामग्री पाये जाने पर भवन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गुरूवार को उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने गाड़ीघाट, खूनीबड़, सिम्बलचौड़, मोटाढांक में अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर राजस्व विभाग की टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान टीम ने सिम्बलचौड़ में एक एक आरबीएम, मोटाढांक में एक आरबीएम, खूनीबड़ में एक अवैध रेत और गाड़ीघाट में एक अवैध बोल्डरर और एक अवैध रेत के भंडारण सीज किये। उक्त भंडारणों में कुल 3039 टन आरबीएम, रेत और बोल्डर था। एसडीएम ने बताया कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उपजिलाधिकारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जो लोग भवन निर्माण करा रहे है वह वैध स्टॉक से ही भवन निर्माण सामग्री खरीदें और सामग्री खरीदने का पक्का बिल अवश्य ले लें। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कराने वालों के पास निर्माण सामग्री का पक्का बिल न होने पर कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि शिकायत मिल रही है कि भवन निर्माण कराने वाले ट्रैक्टर ट्रालियों से निर्माण सामग्री खरीद रहे है, जिससे नदियों में अवैध खनन बढ़ रहा है। बता दें कि पूर्व में भी प्रशासन ने सनेह क्षेत्र में भवन निर्माण सामग्री का पक्का बिल न होने पर चार मकान मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की थी।