स्यूंसी ने जीती रस्साकसी प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड बीरोंखाल अंतर्गत स्यूंसी शिवाजी स्टेडियम में स्व: जगदीश कंडारी मेमोरियाल ट्रस्ट द्वारा महिला मंगल दलों की रस्साकशी खेल प्रतियोगिता में स्यूंसी बाजार महिला मंगल दल ने 21 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार जीत कर बाजी मारी है। प्रतियोगिता में 60 महिला मंगल दलों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
ब्लाक स्तरीय रस्साकशी खेल प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिहं रावत ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। बीरोंखाल ब्लाक प्रमुख राजेश कंडारी ने कहा कि लोक संस्कृतिक को बढ़ावा देने व महिलाओं के सम्मान के लिए यहां प्रतियोगिता शिवाजी स्टेडियम स्यूंसी में हर वर्ष कराई जाती है। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में महिला मंगल दल स्यूंसी बाजार ने बाबा जसवंत कल्ब बाडिंयू को पराजित कर 21 हजार रुपये व आकर्षक ट्राफी, द्वितीय बांडियू 11 हजार रूपयें, तृतीय सैंधार 51 सौं रुपये दिए। सभी विजेता टीमों को पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिहं रावत द्वारा सम्म्मान किया। प्रतियोगिता में सात महिला मंगल दल ककरोड़ा,भतबौं, बंगार, सुंगरिया छोटा, सुकई, सिंदुड़ी,सुकई को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 11 सौ रुपये दिए। इस अवसर पर मंदीप पटवाल, सुरेन्द्र सिहं गुसाईं, नंद किशोर नौटियाल, यशपाल सिंह नेगी, मोहन लाल, दीपक नेगी आदि थे।