कोटद्वार-पौड़ी

कांग्र्रेस ने सरकार का पुतला फूंककर दुष्कर्म के आरोपी विधायक पर कार्रवाई की मांग की

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि। 
कोटद्वार। दुष्कर्म के आरोपी भाजपा विधायक महेश नेगी के कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर आरोपी विधायक के खिलाफ जल्स से जल्द कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गढ़वाल टाकीज के पास कार्यालय के बाहर भाजपा विधायक एवं सरकार का पुतला जलाया। एक स्वर में प्रदेश सरकार से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन खरक्वाल ने कहा कि द्वाराहाट क्षेत्र के विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। यही नहीं, मामले में पीड़िता ने अपनी बेटी और आरोपी विधायक के डीएनए टेस्ट तक की मांग की है। इस दावे से आरोप में कहीं न कहीं सत्यता झलक रही है। उन्होंने कहा कि द्वाराहाट की बेटी को न्याय मिलना चाहिए। सरकार को विधायक का डीएनए टेस्ट करवाकर इस मामले पर जनता को संतुष्ट करना चाहिए। मामले में न्याय देकर देवभूमि को कलंकित होने से बचाया जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना से भाजपा सरकार के बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ नारे पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। महानग अध्यक्ष संजय मित्तल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार आरोपी विधायक को बचाने का प्रयास कर रही है। पीड़ित महिला की मांग पर जल्द से जल्द डीएनए टेस्ट कराया जाय। पुतला दहन करने वालों में महामंत्री हेमचन्द्र पंवार, विजय रावत, बलवीर सिंह रावत, संकेश्वर प्रसाद सेमवाल, कृष्णा बहुगुणा, कृपाल सिंह नेगी, देन्वेन्द्र सिंह नेगी, नीरज बहुगुणा, प्रदीप नेगी, पुष्कर सिंह नेगी, श्रीमती शकुन्तला चौहान, महावीर सिंह  रावत, अमित राज सिंह, राजा आर्य, विजय माहेश्वरी, विनोद नेगी, धीरेन्द्र्र ंसह बिष्ट, राजेश रावत, सूर्यमणि, मातवर सिंह रावत, विनोद अग्रवाल, अमन ध्यानी, विनीता भारती आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!