शहीद स्थल को ध्वस्त करने के विरोध में उक्रांद ने किया प्रदर्शन
शहीद स्थल के लिए आईएसबीटी में मांगी भूमि
ऋ षिकेश। हाईवे चौड़ीकरण के चलते शहीद स्थल को ध्वस्त करने के विरोध में उक्रांद ने प्रदर्शनकर धरना दिया। एक स्वर में शहीद स्मारक के लिए आईएसबीटी परिसर में भूमि उपलब्ध कराने की मांग की। चेताया कि राज्य स्थापना दिवस से पहले सकारात्मक पहल नहीं हुई तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बुधवार को उत्तराखंड शहीद स्थल समिति के बैनर तले उक्रांद कार्यकर्ता हरिद्वार रोड स्थित ध्वस्त किए शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचे। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी और अतिक्रमण के नाम पर शहीद स्मारक तोड़ने का पुरजोर विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए। आंदोलनरत उक्रांद कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहीद स्थल के ध्वस्तीकरण से पहले जिम्मेदार विभाग ने सूचित नहीं किया। शहीद स्मारक में लगी राज्य आंदोलन के शहीदों की तस्वीर और स्व. इंद्रमणी बडोनी की प्रतिमा तोड़ डाली, जो शहीदों का अपमान है। कार्रवाई से पहले विभाग को धरोहर रुपी सामान को निकालने की मोहलत देनी चाहिए थी। कहा शहीदों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्रांद ने शासन प्रशासन से आईएसबीटी परिसर ऋषिकेश में शहीद स्थल के लिए भूमि आवंटित करने की मांग की है। धरना प्रदर्शन में पूर्व अध्यक्ष उक्रांद त्रिवेंद्र पंवार, वेदप्रकाश शर्मा, राकेश सेमवाल, बीना बहुगुणा, राजेश्वरी चौहान, करण पंवार, युद्धवीर चौहान आदि मौजूद रहे।
शहीद स्थल के लिए चरणबद्ध आंदोलन चलेगा: प्रीतम
ऋषिकेश। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह अतिक्रमण के नाम पर ध्वस्त शहीद स्थल पर पहुंचे। उन्होंने शहीद स्थल को तोड़ने की घोर निंदा करते हुए कहा कि यह कृत्य सत्ता में बैठे लोगों के सत्ता के मद में होने की वजह से हुआ है। कहा कि कांग्रेस की सरकार होती तो पहले अन्यत्र शहीद स्थल का निर्माण कराती तब अतिक्रमण की कार्रवाई करती। उन्होंने चेताया कि जनहित से जुड़े प्रत्येक मुददे पर कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। शहीद स्थल के लिए चरणबद्ध आंदोलन चलेगा। मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव राजपाल खरोला, सुधीर राय, नवीन रमोला, भारत शर्मा आदि मौजूद रहे।