कोटद्वार-पौड़ी

सनेह में शराब की दुकान के विरोध को अब कीर्तन मंडिलियों का मिला समर्थन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर तीन सनेह क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में आठवें दिन भी महिलाओं का धरना-प्रदर्शन जारी रहा। रविवार को धरना स्थल पर पहुंचकर विभिन्न कीर्तन मंडलियों की सदस्यों ने समर्थन दिया। महिलाओं ने शराब की दुकान ना हटने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है। महिलाओं ने आबकारी विभाग व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रंजना रावत के नेतृत्व में सनेह में शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। रविवार को लक्ष्मी माता कीर्तन मंडली कोटडीढांग की अध्यक्ष श्रीमती सतेश्वरी देवी, उपाध्यक्ष कला देवी, सचिव सुशीला देवी, जयलक्ष्मी कीर्तन मंडली कोटडीढांग अध्यक्ष कमला देवी, उपाध्यक्ष आनन्दी देवी, एकता कीर्तन मंडली सनेह तल्ली अध्यक्ष कमला नेगी, उपाध्यक्ष गमली देवी, सचिव मीना देवी, कीर्ति कीर्तन मंडली सनेह तल्ली अध्यक्ष सतेश्वरी देवी, उपाध्यक्ष मीना देवी, कोषाध्यक्ष शोभा देवी ने शराब की दुकान के विरोध में चलाये जा रहे आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया। इस अवसर पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रंजना रावत ने कहा कि महिलाएं चूल्हा-चौका छोड़कर धरने पर डटी हुई है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। एक ओर तो सरकार महिलाओं का सम्मान करने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार जगह-जगह शराब की दुकान खोलकर उन्हें धरना देने पर मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने दुकान बंद ना होने तक धरना जारी रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने उनके आंदोलन को गंभीरता से नहीं लिया तो वह उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!