श्रमदान कर गांव को सड़क से जोड़ा
संवाददाता, नैनीताल। ब्लॉक अंतर्गत हरिनगर के ग्रामीणों ने बिना सरकारी मदद के श्रमदान कर गांव को सड़क से जोड़ दिया। ग्रामीणों ने लॉकडाउन में मिली छूट का लाभ उठाते हुए एक किमी सड़क तैयार कर गांव तक कार पहुंचा दी। गांव में पहली बार कार पहुंचने पर ग्रामीण खुशी से झूम उठे।
ग्रामीणों ने खुद ही सड़क का उद्घाटन भी कर डाला। बता दें भीमताल-हल्द्वानी मार्ग स्थित सलड़ी ग्राम सभा के तोक हरिनगर के ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित थे। लंबे समय से तोक को आम्बेडकर-हरिनगर मार्ग से जोड़ने की मांग कर रहे थे लेकिन किसी भी स्तर से उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। लॉक डाउन में प्रधान जया बोरा और सामाजिक कार्यकर्ता रघुनाथ सिंह बोरा की अगुवाई में क्षेत्र के यशपाल आर्या, संजू आर्या, मुन्ना आर्या, हेमू आर्या समेत महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने श्रमदान कर हरिनगर को सड़क सुविधा से जोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि जल्द मार्ग को घटगाड़ तक जोड़ा जायेगा। इधर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश पलड़िया, नवीव पलड़िया व विनोद पलड़िया ने ग्रामीणों के जज्बे की सराहना की है।