क्षय रोगियों को चिह्नित करने को चलेगा विशेष अभियान
उत्तरकाशी। क्षय (टीबी) रोगियों को चिह्नित करने के लिए जिले में 30 दिसंबर से 8 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सुजाता सिंह ने बताया कि टीबी रोग उन्मूलन के लिए देशभर में अभियान चलाया जा रहा है। चिन्यालीसौड़ प्रखंड में टीबी के 65 तथा जिले में कुल 600 एक्टिव केस हैं। उन्होंने कहा कि जिसे भी दो सप्ताह तक लगातार खांसी और बलगम की शिकायत आती है, उन्हें शीघ्र अस्पताल जाकर अपनी जांच करानी चाहिए। उन्होंने बताया कि टीबी की निशुल्क जांच के साथ ही इलाज की व्यवस्था है। साथ ही पौष्टिक आहार के लिए भी 500 रुपये भी दिए जाते हैं। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डा. विनोद कुकरेती, ब्लाक एसटीएस संजय कुमार आदि मौजूद रहे।