अमेरिका के एक घर में गोलीबारी, 4 लोगों की मौत-2 घायल; मरने वालों में शूटर भी शामिल
लॉस एंजिल्स , अमेरिका के हवाई स्टेट स्थित होनोलुलु काउंटी में गोलीबारी में संदिग्ध समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। होनोलुलु पुलिस विभाग ने रविवार को फेसबुक पोस्ट में कहा, संदिग्ध समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया। होनोलूलू पुलिस विभाग ने कहा कि मृतकों में शूटर भी शामिल है।विभाग ने बाद में पुष्टि की कि घायलों में से एक की अस्पताल में मौत हो गई और अन्य दो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
होनोलुलु पुलिस विभाग के अनुसार, शनिवार को रात 11:15 (स्थानीय समयानुसार ) के करीब पुलिस अधिकारी वायनाई घाटी क्षेत्र स्थित एक आवास पर पहुंचे। वायनाई घाटी क्षेत्र ओहू द्वीप के पश्चिमी तट पर स्थित है, जो हवाई द्वीप समूह का तीसरा सबसे बड़ा द्वीप है और राज्य की राजधानी होनोलुलु में ही स्थित है। पश्चिमी ओहू में बढ़ती हिंसक गतिविधियों में गोलीबारी का ये ताजा मामला है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि लगातार हो रही हिंसक वारदातों से वो परेशान हो चुके हैं, इससे उनके आस पड़ोस में अराजकता का माहौल पैदा हो रहा है, स्थानीय टेलीविजन स्टेशन की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इन वारदातों में ज्यादातर युवा या किशोर शामिल होते हैं।