श्रम मंत्री ने किया अटल पोषण भत्ता योजना का शुभारंभ, श्रमिकों की बेटियों को मिलेगी साइकिल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रदेश के श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने अटल पोषण भत्ता योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का लाभ 18 साल तक के उन बच्चों को मिलेगा जिनके माता-पिता का श्रम विभाग में रजिस्टे्रशन रहा हो और उनकी मृत्यु हो गई हो। योजना के तहत बच्चों को 1500 रूपये प्रतिमाह दिये जायेगें। मंत्री ने भरत कुमार को अटल पोषण भत्ता योजना के तहत 16 हजार 5 पांच सौ रूपये का चेक भेंट किया। मंत्री ने कहा कि श्रम विभाग की ओर ये श्रमिकों की बेटियों के लिए विशेष योजना बनाई गई है। योजना के तहत प्रदेश में 15 हजार श्रमिकों की बेटियों को साइकिल दी जायेगी। इस योजना का शुभारंभ भी कोटद्वार से किया जायेगा।
श्रम मंत्री के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में श्रम मंत्री डॉ. हरर्क ंसह रावत ने प्रसुति के पांच दस-दस हजार रूपये, शिक्षा के पांच दस-दस हजार रूपये के चेक वितरित किये। साथ ही भरत कुमार को दो लाख दस हजार, निखिल, युवराज को एक लाख पांच हजार रूपये की एफडी भेंट की, जो उन्हें 18 वर्ष पूर्ण होने पर मिलेगी। मंत्री ने कहा कि श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों के हित में कई योजनाएं बनाई गई है। श्रमिकों को इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने योजना जनहित में बनाई है, अगर योजनाओं का लाभ जरूरतमंद को नहीं मिलता है तो ऐसी योजनाओं का कोई फायदा नहीं है। जरूरत के समय सहायता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रमिक की मृत्यु होने पर दो लाख दस हजार की आर्थिक सहायता के लिए एक साल के अंदर मृत्यु प्रमाण के साथ आवेदन करना होगा। जिन श्रमिकों का तीन साल पहले रजिस्टे्रशन था अगर उनकी मृत्यु हो गई है तो उनके परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जायेगी। श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को प्रतिमाह 1500 रूपये पेंशन दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं ने श्रम विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण लिया है उन्हें पांच-पांच हजार रूपये का मानदेय दिया जायेगा। सोमवार को 638 महिलाओं के खाते में धनराशि जमा करा दी गई है। लॉकडाउन के दौरान विभाग की ओर से श्रमिकों के खाते में दो-दो हजार रूपये की धनराशि जमा कराई गई थी। जिन श्रमिकों के खाते में उक्त धनराशि नहीं आई है जल्द ही उनके खातों में धनराशि जमा करा दी जायेगी। मंत्री ने कहा कि श्रमिक कार्ड का रजिस्टे्रशन और श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए सीएससी सेंटर से पंजीकरण किया जा सकता है। इस मौके पर श्रम मंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी सीपी नैथानी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि राणा, पार्षद लीला कर्णवाल, सहायक श्रम आयुक्त, लेबर इंस्पेक्टर बीपी जुयाल आदि उपस्थित रहे।