शुभांगिनी बनी प्रभारी तहसीलदार सितारगंज
रुद्रपुर। डीएम रंजना राजगुरु ने नायब तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। जनपद में नायब तहसीलदार के पद पर योगदान दे चुकी शुभांगिनी को नायब तहसीलदार सितारगंज भेजा गया है। सितारगंज में तैनात नायब तहसीलदार सुरेश चंद बुदलाकोटी को नायब तहसीलदार नानकमत्ता ट्रांसफर किया गया है। नानकमत्ता में तैनात सुदेश कुमार को नायब तहसीलदार काशीपुर स्थानांतरित किया है। नायब तहसीलदार रुद्रपुर, सीलिंग कलक्ट्रेट भुवन चंद्र भंडारी को नायब तहसीलदार सीलिंग की जिम्मेदारी दी गई है। डीएम ने तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर योगदान देने के आदेश दिए हैं।