सिद्धबली महोत्सव: ढोल नगाड़ों के साथ निकली बाबा सिद्धबली की शोभायात्रा, उमड़ी भीड़
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री सिद्धबली मंदिर समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान 2023 के तहत शुक्रवार देर शाम नगर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा देखने के लिए सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी।
बदरीनाथ मार्ग स्थित टाटा कामर्शियल के समीप से शुरू हुई शोभायात्रा का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने किया। शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्ग बदरीनाथ मार्ग, झंडाचौक, नजीबाबाद चौक देवी रोड होते हुए गुजरी शोभायात्रा में सबसे आगे भगवान गणेश की झांकी चल रही थी। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने फूल-माला बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया। विभिन्न समितियों की ओर से चौराहों पर प्रसाद वितरण किया गया था। शोभायात्रा में जहां झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही वहीं, क्षेत्र की विभिन्न कीर्तन मंडलियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। झांकी में नासिक के ढोल में श्रद्धालु झूम रहे थे। वहीं, महाकाल, हनुमान, इस्कान, वैष्णों देवी, गणेश चूहा, राधा-कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में ‘सिद्धबाबा का डोला’ पर सिर नवाकर लोगों ने सिद्धबाबा का आशीर्वाद व प्रसाद लिया। शोभायात्रा देखने सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा।