शिक्षकों व छात्रों ने ली कोविड-19 बचाव अभियान को सफल बनाने की शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमराव नगर व डॉ. पिताम्बद दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने कोविड-19 से बचाव के प्रति जन-जागरूकता, व्यवहार परिवर्तन अभियान को व्यापक रूप से सफल बनाने हेतु शपथ ली।
शनिवार को रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमराव में कोरोना वायरस कोविड-19 से बचने के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों ने शपथ ली। प्रधानाचार्य कुंज बिहारी ने कहा कि एक सप्ताह के दौरान ऑनलाइन निबन्ध, प्रश्नोत्तर, मास्क, सामाजिक दूरी, सोशल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विद्यालय के आचार्य, छात्र-छात्राएं, अभिभावक भाग लेगें। इस मौके पर प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट, गणेश भट्ट, चंद्रकांत कुकरेती, अंजलि रावत, मधुबाला पांडे, कविता रावत, गीता बिष्ट, सुमन नेगी, अशोक कुमार, मीडिया प्रभारी संजीव चन्द्र आदि उपस्थित रहे।
वहीं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार ने प्राध्यापकों, कर्मचारियों, राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के स्वयं सेवियों को कोविड-19 से बचाव के प्रति जन-जागरूकता, व्यवहार परिवर्तन अभियान को व्यापक रूप से सफल बनाने हेतु शपथ दिलाई। उन्होंने आम जनता से भी सतकर्ता बरतने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हमें जनता को भी जागरूक करना होगा। सतकर्ता से ही हम खुद के साथ अपने परिवार को भी संक्रमण से बचा सकते है। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग लड़ने के लिए हम सभी को एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में डॉ. संतोष कुमार गुप्ता, डॉ. सरिता. डॉ. प्रीति रानी, डॉ. वंदना चौहान, डॉ. अर्चना, डॉ. डीएस चौहान आदि उपस्थित थे।