बिग ब्रेकिंग

कोटद्वार में हुई साढ़े 6 लाख की धोखाधड़ी मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार, छ: बाकी

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ज्यादा ब्याज का लालच देकर साढ़े 6 लाख की धोखाधड़ी करने वाले एक अभियुक्त को कोटद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि छ: अभियुक्त अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
बता दें कि उत्तराखण्ड राज्य में आम जनता से कंपनी, सहकारी समितियों, संस्थाओं में कंपनी के नाम से पासबुक व पम्पलेट छपवाकर राष्ट्रीयकृत बैंकों के मुकाबले दैनिक डिपोजिट स्कीम, आरडीएफडी पर अधिक ब्याज प्रदान करने का लालच देकर धोखाधड़ी किये जाने सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु एसटीएफ के अधीन आर्थिक अपराध शाखा संचालित है। शिकायतकर्ता नीरज कुमार पुत्र कल्याण सिंह पदमपुर सुखरौ निवासी राकेश सिंह, छोटू सिंह, शिवचरण सिंह सहित तेरह व्यक्तियों द्वारा सीपीएक्स कंपनी के विरूद्ध आर्थिक अपराध शाखा एसटीएफ की शिकायत की। कंपनी संचालकों ने उक्त कम्पनी के नाम से कोटद्वार में प्रचार-प्रसार कर कंपनी के खाते में धन जमा करने पर उन्हें 12 से 18 प्रतिशत ब्याज प्रतिमाह देने का प्रलोभन देकर उनके द्वारा कंपनी के खाते में लाखों रूपये निवेश कराये गये। निवेश के उपरान्त कंपनी संचालकों द्वारा निवेशकों को प्रारम्भिक 4 माह तक मासिक ब्याज का भुगतान करने के बाद करीब 2500 से 3000 खाताधारकों द्वारा निवेश की गयी लगभग 5 करोड़ की धनराशि का अग्रिम ब्याज की धनराशि व मूल धन न लौटा कर निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की गयी। एसटीएफ ने इस मामले की गहनता से जांच कर उपरोक्त कंपनी के संचालकों व पदाधिकारियों अमित पंवार पुत्र रामबली निवासी कृष्णानगर शामली उत्तर प्रदेश अजय स्वामी निवासी शामली उत्तर प्रदेश, सौरभ मैंदोला, नवीन मुण्डेपी निवासी कोटद्वार, हरिद्वार निवासी महेश भट्ट, मानपुर बेबनी मोहल्ला निवासी रिंकू नेगी, बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी अतुल कुमार शर्मा के विरूद्ध पीड़ित नीरज कुमार पुत्र कल्याण सिंह निवासी पदमपुर सुखरो की तहरीर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल को 28 सितम्बर 2016 को पत्र प्रेषित किया गया। जिसके क्रम में 7 अक्टूबर 2020 को थाना कोटद्वार में उक्त सात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि साढ़े 6 लाख की धोखाधड़ी मामले में उपनिरीक्षक सतेन्द्र भंडारी, कांस्टेबल संदीप कुमार ने अभियुक्त अमित कुमार पुंवार पुत्र रामबली निवासी कृष्णानगर शामली उत्तर प्रदेश को एसटीएफ कार्यालय देहरादून से गिरफ्तार किया। अभियुक्त माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गत 7 अक्टूबर को नीरज कुमार पुत्र कल्याण सिंह निवासी कच्चीनाली डिफेंस कॉलोनी पदमपुर सुखरौ निवासी की तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!