शिक्षकों व छात्रों ने ली राष्ट्र की एकता की शपथ

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। एकेश्वर ब्लॉक के जनता इंटर कॉलेज सुरखेत की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। इस मौके पर शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सामाजिक सौहार्द की शपथ ली।
विद्यालय के प्रधानाचार्य हीरा सिंह तोमर, विद्यालय के गणित प्रवक्ता, एनएसएस के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण का श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि 19 से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रित देश में विभिन्न जातियों, सम्प्रदाय, भाषा के लोगों में विविधता होते भी एकता के दर्शन होते है। सभी धर्मों के बीच भाषाई सौहार्द, अहिंसा, धर्मनिरपेक्षता, अल्पसंख्यक एवं कमजोर वर्ग के लोगों के बीच सामाजिक सदभाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कौमी एकता के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य हीरा सिंह तोमर, शिक्षक महेन्द्र रमोला, दिनेश बिष्ट, सरोज रावत, विजेता गडोई, प्रेम सिंह रावत, यशपाल रमोला सहित स्वयं सेवी सोहन नेगी, शिवम, संदीप, अंकित कुमार, नीरज, शुभम रावत, प्रियांशु, आसना, शीतल, हिमांशी, सोनाली, करिश्मा, ज्योति, दीपा, संजना, दिव्या, शिवानी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *