उत्तराखंड

लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे गैंग के छह बदमाश गिरफ्तार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

गिरफ्तार गैंग में एक महिला भी शामिल
हरिद्वार। मनी ट्रांसफर ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों के साथ हो रही लूट की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस व सीआईयू टीम ने एक महिला समेत छह लोगों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पांच तमंचे व 7 कारतूस, नकदी, एक कार व दो बाईक बरामद हुई हैं। लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे गैंग में नौ लोग शामिल हैं। जिनमें से तीन अभी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। गैंग में शामिल महिला घटना से पहले रेकी का काम करती थी। रानीपुर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी क्राईम मनोज कत्याल ने बताया कि पिछले दो माह से मनी ट्रांसफर ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालकों व कर्मचारियों के साथ हो रही लूट की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस व सीआईयू टीम का गठन किया गया था। टीम ने मुखबिर तत्र एवं टेक्निकल सर्विलास का उपयोग करते हुए बीती रात्रि पथरी पुल तिराहे के पास चेकिंग के दौरान दो बाईक व एक कार में सवार एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अलग मनी ट्रांसफर केंद्र संचालकों के साथ लूट की सात घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है। गिरफ्तार किए गए मोनू एवं पिकी रावली महदूद में एक किराए के मकान में अगल बगल कमरों में रहते हैं। मोनू आईटीसी कंपनी में कन्ट्रेक्ट लेबर के रूप में काम करता है। मोनू एवं पिंकी लूट की घटना को अंजाम देने से पहले लूटे जाने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी जुटाते थे। लूट करने से पहले योजना के अनुसार पिंकी ग्राहक बनकर मनी ट्रांसफर ग्राहक सेवा केंद्र का जायजा लेती थी। इसके बाद मोनू अपने साथियों को बुलाता था। इसके बाद पूरी योजना बनाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे। वारदात के दौरान सभी अपना मोबाइल फोन बंद करके रखते थे और लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पिंकी की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल का प्रयोग करते थे तथा बैकअप के रूप में एक मोटरसाइकिल व कार पीटे पीटे साथ चलती थी। एसपी क्राईम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए विकास के खिलाफ खतौली थाने में हत्या का मुकद्मा दर्ज है। दूसरे आरोपी मोनू के खिलाफ भी झिंझाना थाने में आर्म्स एक्ट का मुकद्मा दर्ज है। अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटायी जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी-विकास उर्फ मोनू निवासी डांगरोल थाना कांधला शामली यूपी, राहुल उर्फ पिंकू निवासी ग्राम फुलत थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर यूपी, गौरव निवासी ग्राम सबगा थाना छपरौली बागपत यूपी, रवि उर्फ कल्लू निवासी ग्राम गोयला थाना शाहपुर यूपी, 5़ मोनू निवासी ग्राम भैसवाल थाना गढ़ीपुक्ता जिला शामली यूपी हाल निवासी रावली महदूद, पिंकी उर्फ रोमेश निवासी ग्राम कलोद थाना किरतपुर जिला बिजनौर यूपी हाल निवासी रावली महदूद।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!