बुरांशबाड़ी में पेयजल व्यवस्था ठीक करने की मांग को जल संस्थान के खिलाफ की नारेबाजी
नई टिहरी। चंबा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या सात बुरांशबाड़ी में पेयजल व्यवस्था ठीक करने की मांग को लेकर वार्ड के लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी की। कहा जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा। गुरुवार को डीएम दफ्तर के बाहर पेयजल व्यवस्था सुचारु करने की मांग को लेकर बुरांशबाड़ी के लोगों जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी की और डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद सभी लोग जल संस्थान के दफ्तर पहुंचे और अधिशासी अभियंता के समक्ष अपनी समस्या रखी। वार्ड सभासद शाक्ति प्रसाद जोशी ने कहा कि बुरांशबाड़ी वार्ड में रोटेशन के मुताबिक पानी की आपूर्ति न होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि लोगों द्वारा पेयजल बिल का भुगतान नियमित रुप से किया जा रहा है। कहा कि पेयजल किल्लत के चलते लोगों को पानी के लिये इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा जल्द पेयजल से संबधिंत समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो बुरांशबाड़ी के लोग जल संस्थान दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन शुरु करेंगे। मांग करने वालों में कुंवर सिंह असवाल, विजेंद्र नेगी, ममता लेखवार, देवेन्द्र र्केतुरा, सुषमा चमोली, लक्ष्मी देवी, वीरा देवी सुनीता भंडारी, सरोजनी देवी, चंद्रमा देवी, अन्नू बेलवाल, रोशनी सजवाण, बुद्घी सजवाण, रीना बिजल्वाण, शैलेन्द्र भंडारी, मदनलाल डबराल, नत्थी सिंह मखलोगा, बबली देवी, राहुल नेगी, राजपाल कुंवर आदि मौजूद थे। उधर, जल संस्थान के ईई सतीश चंद्र नौटियाल ने लोगों को अश्वासन दिया कि जल्द बुरांशबाड़ी में पेयजल व्यवस्था को दुरस्त कर दिया जाऐगा।