उत्तराखंड

एसएमजेएन कालेज की वार्षिक खेल प्रतियोगिता सम्पन्न

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। एस़एमज़े़एऩकलेज में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गयी। मंगलवार को 10 हजार मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) में बी़ए़चतुर्थ सेम के विपुल ने प्रथम, बी़कम़ षष्टम सेम के सुदामा पोखरियाल ने द्वितीय व एम़कम़क के मोहित कुमार सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। त्रिकूद में बी़ए़ चतुर्थ सेम के सौरभ शाह ने प्रथम, बी़कम़ षष्टम सेम के सुदामा पोखरियाल ने द्वितीय तथा बी़कम़ चतुर्थ सेम के सुमित सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला देंक प्रतियोगिता (छात्रा वर्ग) में बी़ए़ षष्टम सेम की शिवानी ने प्रथम, बी़ए़ चतुर्थ सेम की नेहा सिंह ने द्वितीय तथा बी़एससी़ प्रथम वर्ष की अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सिविल जज अभय कुमार सिंह एवं सचिव जिला विधिक प्राधिकरण ने चौम्पियन तथा समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि छात्र-छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में रुचि लेकर शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त कर आगे बढ़ना चाहिए । अभय सिंह ने कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों में नेतृत्व, आज्ञा पालन, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, सहनशीलता जैसे आवश्यक गुणों का विकास होता है, साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि खेलकूद अनुशासन के साथ-साथ सहयोग की भावना भी जागृत करतें हैं।
विशिष्ट अतिथि उत्तराखण्ड बक्सिंग एसोसिएसन के प्रदेश उपाध्यक्ष डा़विशाल गर्ग ने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि नाम, प्रसिद्घी और धन प्राप्त करने के लिए खेल भी बहुत आवश्यक है। इसी प्रकार स्वस्थ शरीर के लिए शारीरिक गतिविधि खेल कूद में अवश्य शामिल होनी चाहिए।
रमन सैनी रिटेनर एड़वोकेट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभी विजयी तथा प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार खेलकूद में प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल से सहयोग और संगठन भावना को बल मिलता है, जो आगे चलकर राष्ट्रीय एकता एवं देश सेवा जैसी श्रेष्ठ भावनाओं के विकास में सहायक होती है।
जौनी कश्यप को छात्र चौम्पियन तथा प्रियंका सेमवाल व शिवानी को संयुक्त रुप से छात्रा चौम्पियन घोषित किया गया। मुख्य अतिथि अभय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि डा़ विशाल गर्ग, कलेज के प्राचार्य डा़सुनील कुमार बत्रा द्वारा चौम्पियनो को ट्रॅफी प्रदान की गयी। इससे पूर्व सभी अतिथियों का प्राचार्य डा़सुनील कुमार बत्रा, मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा़ तेजवीर सिंह तोमर, खेलकूद अधीक्षक डा़सुषमा नयाल, डा़संजय कुमार माहेश्वरी, डा़मन मोहन गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। प्राचार्य डा़ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि चुनौतियों के मध्य खेल कूद प्रतियोगिताओं को कालेज ने अवसर के रूप में स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के दौरान सभी कक्षाओं को भी संचालित किया गया। इस प्रकार कालेज ने एक अनूठी पहल प्रारम्भ की है। प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा़तेजवीर सिंह तोमर तथा उनकी टीम के खेलकूद अधीक्षक डा़सुषमा नयाल, खेलकूद प्रशिक्षक योगेश कुमार ‘रवि’, राजेश मिश्रा, अंकुर चौहान, मधुर अनेजा, उत्सव आनन्द ने सक्रिय सहयोग दिया़
प्रतियोगिताओं को सफल कराने में डा़सरस्वती पाठक, डा़संजय कुमार माहेश्वरी, डा. जे़सी़आर्य, डा़नलिनी जैन, डा़आशा शर्मा, डा़मोना शर्मा, डा़रेनू सिंह, । रिचा मिनोचा, विवेक मित्तल, । रिंकल गोयल, वैभव बत्रा, डा़सुगन्धा वर्मा, डा़पूर्णिमा सुन्दरियाल, आस्था आनन्द, । कविता छाबड़ा, डा़पुनीता शर्मा, डा.रजनी सिंघल, दिव्यांश शर्मा, डा़शिव कुमार चौहान, डा़मनोज सोही, डा़लता शर्मा, डा़विजय शर्मा, दीपिका आनन्द, डा़पदमावती तनेजा, अंकित अग्रवाल, मोहन चन्द पाण्डेय आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!