उत्तराखंड

बालिकाओं का विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। जूनियर बालिकाओं का 15 दिवसीय विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर गुरूवार को संपन्न हुआ। खेल विभाग चमोली द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में जनपद की 75 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें वालीबॉल, खो-खो, कबड्डी एवं एथलेटिक्स खेलों में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र, खेल किट एवं स्पोटर््स ट्रैकशूट प्रदान करते हुए शिविर का समापन किया।
खेल विभाग के तत्वाधान में 19 जनवरी से 02 फरवरी तक आयोजित इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में एथलेटिक्स खेल में अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज के एथलेटिक्स खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता बसन्ती फरस्वाण, वालीबाल खेल में शैलेन्द्र पंवार तथा खो-खो व कबड्डी खेल में रमेश पंखोली द्वारा प्रतिभागियों को विशेष तकनीकि प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी जयवीर सिंह रावत द्वारा विभिन्न खेलों से संबधित तकनीकि जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण शिविर में जनपद के 06 विकास खण्डों के 16 शिक्षण संस्थाओं की 75 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें जीआईसी बोरागाड (देवाल) से 09, मुन्दोली (देवाल) से 05, मेहलचौरी(गैरसैण) से 04, लाटूगैर (गैरसैण) से 05, आदिबद्री (गैरसैण) से 04, पैतोली (नारायणबगड) से 05, कुजासू (पोखरी) से 05, रडुवा चांदनीखाल (पोखरी) से 05, बूरा (नन्दानगर) से 05, कुण्डबगड (नन्दानगर) से 03, काण्डई (नन्दानगर) से 04, बैरासकुण्ड (नन्दानगर) से 04, बांजबगड (नन्दानगर) से 05, रा0गां0आ0वि0 जोशीमठ से 04, के़वी. जोशीमठ से 01 तथा जीजीआईसी जोशीमठ से 07 बालिकाएं शामिल थी।
प्रशिक्षण शिविर के समापन पर जीजीएचएस नैग्वाड की प्रभारी प्रधानाचार्य लता झिक्वांण, खेल विभाग के सीएओ विक्रम सिंह चौधरी, स0प्र0 एथलेटिक्स रश्मि विष्ट, एन0एस0 नेगी, संतोषी चौहान, दिव्या सती कैलखुरा, हेमा नयाल, जगदीश रावत, दीपा देवी, सरिता राय, विक्रम कण्डेरी, उत्तम सिंह, देवेन्द्र सिंह, अनूप नेगी, भूपेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। समापन समारोह का संचालन के0सी0 पंत द्वारा किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!