बिग ब्रेकिंग

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी कोटद्वार बेस हॉस्पिटल के सुप्रीटेंडेंट व मैनेजर हुए कोरोना संक्रमित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
कोविड-19 से बचाव के लिए देश भर में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन के तहत दो माह पहले टीकाकरण करा चुके फ्रंट वारियर कोटद्वार बेस हास्पिटल के प्रमुख अधीक्षक व प्रबंधक को कोरोना की दूसरी लहर ने अपनी चपेट में ले लिया है। राजकीय बेस हास्पिटल के कोरोना नोडल प्रभारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का टीकाकरण कराने के बाद भी कोरोना वायरस व्यक्ति में संक्रमण हो सकता है, लेकिन कोरोना वायरस का प्रभाव ज्यादा नहीं हो पाता है। जिला कोविड वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार कोटद्वार हास्पिटल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला और प्रबंधक बलवीर सिंह में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बेस हास्पिटल कोटद्वार के प्रमुख अधीक्षक ने तीन दिन पहले ही कोरोना के लक्षण होने पर अपने आप को आइसोलेट कर लिया था। जिनमें आज कोरोना की पुष्टि हुई है। पौड़ी गढ़वाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने नगर पालिका क्षेत्र पौड़ी व दुगड्डा के साथ ही नगर पंचायत सतपुली में भी कोविड कफ्र्यू लगा दिया है। जबकि पहले से ही लागू नगर निगम कोटद्वार, नगर पालिका श्रीनगर व नगर पंचायत क्षेत्र स्वर्गाश्रम-जौंक में कोविड कफ्र्यू को विस्तारित किया गया है। जिले के इन समस्त निकाय क्षेत्रों में आगामी 6 मई तक कोविड कफ्र्यू लागू रहेगा। पिछले 24 घंटे में दुगड्डा ब्लॉक में 46, बीरोंखाल में 2, द्वारीखाल में 5, एकेश्वर में 13, जयहरीखाल में 11, कल्जीखाल में 5, खिर्सू में 23, कोट में 2, पाबौ में 4, पौड़ी में 36, थलीसैंण में 21, यमकेश्वर में 13, अन्य जिलों व राज्यों के 67 सहित कुल 248 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। जबकि 84 मरीज ठीक हुए है। इस सप्ताह में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। अब तक 86 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। जनपद में अब तक कुल 9467 लोग कोरोना संक्रमित हुए है। जिसमें से 5800 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जिले में 5017 एक्टिव केस है। जिसमें से पौड़ी गढ़वाल में 2236, अन्य जिलों व राज्यों में 1135 और 1436 मरीज होम आइसोलेशन में है। जबकि 210 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के पास गलत जानकारी दर्ज कराई है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 248 लोग संक्रमित हुए है। जबकि एक कोरोना संक्रमित मरीज की राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में मौत हुई है। कोरोना संक्रमितों का उपचार शुरू कर दिया है और उनके संपर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित लोगों की कोरोना जांच की जायेगी। सीएमओ ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित सतपुली निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति, दुगड्डा निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। दोनों का राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में उपचार चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!