उत्तराखंड

एसएसपी अल्मोड़ा ने क्राईम मीटिंग में की अपराधों की समीक्षा, लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने के दिए निर्देश-

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। कर्मचारी सम्मेलन में सर्वप्रथम एसएसपी द्वारा सभी थानाध्चौकी व शाखाओं से आये सभी अधिकारी, कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी में जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्घ कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण, लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई। सम्बंधित सर्किल सीओ व थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। न्यायालय में अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए गुणवत्तापूर्ण विवेचना किए जाने हेतु उपस्थित विवेचकों का मार्गदर्शन कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। लंबित अनलाइन, अफलाइन शिकायतों का निस्तारण, लंबित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन, नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली, नशे के विरुद्घ प्रचलित अभियान में मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्यवाही, होटल-ढाबा, होमस्टे, स्पा सेंटर आदि की औचक चेकिंग, अपराधों की रोकथाम हेतु निरोधात्मक कार्यवाही, जन जागरूकता, नाबालिगों व महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही, अभियोगों में वांछितध्पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, साइबर फ्रड से संबंधित मामलों में शीघ्र कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए। सभी अधिकारी, कर्मचारी ग्राउंड लेवल पर एक्टिव पुलिसिंग को दर्शाते हुए धैर्य एवं विवेक से कार्य करें तथा जनता के साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार रखें। एसएसपी ने आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत एंटी सोशल एलिमेंट्स की निरन्तर निगरानी करते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने को निर्देशित किया। एसएसपी ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही, साईबर अपराध को अपनी प्राथमिकता में रखने को कहा। एसएसपी ने नशे के विरूद्घ लगातार चौकिंग अभियान चलाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्घ कड़ी कार्यवाही करने व लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।
मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी में सराहनीय कार्य करने वाले एसओजी अल्मोड़ा में नियुक्त कांस्टेबल राजेश भट्ट को पुलिस मैन अफ द मंथ चुना गया। एसएसपी अल्मोड़ा ने दिसम्बर माह में प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं गुड वर्क करने वाले 11 अधिकारी, कर्मचारी गणों को उनके कार्यो की सराहना कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया। मासिक अपराध गोष्ठी में सीएफओ नरेन्द्र कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, वाचक निरीक्षक अशोक धनखड़, निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पांडेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत राजेश कुमार यादव, सहित जनपद के सभी थाना, एसओजी एवं शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!