एसएसपी ने किया पैठाणी के नवनिर्मित भवन का औचक निरीक्षण
एसएचओ को दिए ग्राम चौकीदार नियुक्त करने के निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। एसएसपी पौड़ी ने थाना पैठाणी में नवनिर्मित भवन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करने को कहा। इस मौके पर एसएसपी ने एक महीने के भीतर अवशेष कार्य पूर्ण करने हेतु थानाध्यक्ष व सिचाई विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम सभाओं में ग्राम चौकिदारों को नियुक्त करने तथा महिलाओं को कानून की जरुरी जानकारी हेतु जागरूकता अभियान को लगातार जारी रखने के भी निर्देश दिये।
एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने जिले के दूरस्थ क्षेत्र पैठाणी थाने का भ्रमण कर थाने के नवनिर्मित भवन का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद एसएसपी ने थाना परिसर में साफ-सफाई का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने थाना कार्यालय के अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बैरिक, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का जायजा लिया। उन्होंने थानाध्यक्ष पैठाणी के अंतर्गत 55 ग्राम सभाओं में ग्राम चौकिदारों को नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को प्राप्त कर उनका नियमानुसार त्वरित निस्तारण करने तथा महिला सम्बन्धी जागरूकता अभियान को लगातार जारी रखने के भी निर्देश दिये। इसके अलावा एसएसपी ने कोविड संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत आमजन को जागरूक करने व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करवाने को कहा। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन05: