उत्तराखंड

एसएसपी ने किया महिला आरक्षी को सस्पेंड

Spread the love

नई टिहरी : डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने जिला मुख्यालय पर अवस्थित इंटेलीजेंट कमांड सेंटर का शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान एक महिला आरक्षी ड्यूटी से नदारद मिली। जिसे लापरवाही पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने निलंबित किया है। पुलिस की मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आपदा सीजन को देखते हुए शनिवार सुबह के वक्त डीएम और एसएसपी ने जिला मुख्यालय में आपदा प्रबन्धन केन्द्र में स्थापित इंटेलीजेंट कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस सेंटर में स्थापित सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जनपद में यातायात संचालन एवं सड़क मार्गों पर यातायात व्यवस्था संचालन के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान कन्ट्रोल सेन्टर में नियुक्त महिला आरक्षी अंबिका को समय से ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया किया है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *