महिलाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरू युवा केन्द्र, पौड़ी की ओर से जिले के विकासक्षेत्र कोट के पंचायत भवन में 50वें विजय दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बुनियादी व्यवसाय एवं शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत तीन माह का निशुल्क कटिंग एवं टेलरिंग प्रशिक्षण का भी शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत फलस्वाड़ी, कोट, चमना, रखुण, देवल आदि गांव की 25 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान कोट रीना देवी ने कहा कि हमारे देश की धरती वीर योद्धाओं से लवरेज है। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बुनियादी व्यवसाय एवं शिक्षा कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं अपने हुनर को निखारने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी बनेंगी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी हरिओम ध्यानी ने कहा कि आज हमारी युवा पीढ़ी के मध्य शहीद सैनिकों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने के लिए ऐसे कार्यक्रम किये जाने चाहिए, जिससे उनसे प्रेरणा लेकर देश के प्रति त्याग तपस्या का भाव मन में संजोकर देश हित में अपना योगदान दे सकें। इस मौके पर कार्यक्रम में आशा फेसिलेटर उषा नेगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशीला रौथाण, पूजा जुयाल, पारस रावत, पंकज नेगी, प्रीती कुकरेती, रितिका, गरिमा आदि उपस्थित रहे।